Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम.एसपी ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

डीएम.एसपी ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 के मद्देजन जनपद में हो रहे नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड अकबरपुर व भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मलासा व अमरौधा के नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन पूर्णतया शान्तिपूर्ण ढंग से हो इसके लिए पूरी सतर्कता रहे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन किया जाये तथा कोविड.19 के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करे। उन्होंने कहा कि गर्मी व धूप को देखते हुए टेन्ट, पानी की व्यवस्था रहे तथा किसी को कोई समस्या न हो। इस मौके पर एसडीएम अकबरपुर राजीव राज, एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।