Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिकन्दरा एसडीएम ने पकड़ा फर्जी गेंहू खरीद केन्द्र

सिकन्दरा एसडीएम ने पकड़ा फर्जी गेंहू खरीद केन्द्र

बरामद हुआ एक ट्रक सहित 152 बोरी गेंहू व गेंहू तौल सम्बन्धी यंत्र
मंगलपुर थाने में मुकदमा भी हुआ दर्ज, जांच में फसे हाट केन्द्र प्रभारी
कानपुर देहात। ग्रामीणों के इस सूचना पर कि ग्राम कसोलर थाना मंगलपुर तहसील सिकन्दरा में गेंहू खरीद का कोई केन्द्र न होने के बावजूद निजीतौर पर कुछ लोग सरकार बोरी मार्का, इलेक्ट्रानिक कांटा आदि माध्यम से अवैध रूप से गेंहू का व्यापार व कालाबाजारी कर रहे है तथा एक ट्रक माल भेजने की तैयारी में है, इस सूचना पर उप जिलाधिकारी आरसी यादव ने थानाध्यक्ष मंगलपुर, तहसीलदार सिकन्दरा, विपणन निरीक्षक मोबिन अहमद को मौके पर भेजकर जांच करवाई और सूचना को सही पायी, ग्राम कसोलर में दिलीप उर्फ लालू, प्रदीप उर्फ पिन्टू पुत्रगण राजेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र बहादुर व सर्वेश दीक्षित पुत्र श्याम प्रकाश व अवनीश कुमार उर्फ लल्लन दीक्षित पुत्र श्याम प्रकाश ने एक मकान के सहन में गंेहू से भरी हुई 152 बोरी (जूट की नई बोरी) जिसमें R F C K N P झींझक मार्का अंकित है मौके पर पायी गयी। मौके पर ही 122 खाली जूट की सरकारी नई बोरी( खाद्य एवं रसद विभाग) जिसमें R F C K N P झींझक का मार्का लगी हुई पायी गयी, R F C K N P झींझक का मार्का बोरी सिलाई मशीन, एक इलेक्ट्रानिक कांटा, एक नग तसला व गेंहू की बोरी के परिवहन हेतु एक ट्रक जिसका नम्बर यूपी 77 एटी 1166 मौके पर पाया गया है, पूछतांछ व जांच से स्पष्ट हुआ कि उपरोक्त दिलीप उर्फ लालू आदि सभी व्यक्ति निवासीगण कसोलर सरकारी गेंहू की बोरियों में गेंहू खरीद वर्ष 2021-22 के सरकारी मार्का का अंकन कर अवैध रूप से गेंहू का व्यापार व कालाबाजारी भी करते थे। उपरोक्त व्यक्तियों के इस कृत से सरकारी कार्य में बाधा व कृषकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। उपरोक्त समस्त बरामद वस्तुएं मय ट्रक नम्बर यूपी 77 एटी 1166 जब्त कर थाना मंगलपुर के सुपुर्दगी में दे दिया गया। थाना मंगलपुर में उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 420,467,468,471 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। इस प्रकरण में विपणन निरीक्षक हाट शाखा झींझक की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है, ऐसी स्थिति में इनके विरूद्ध जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा जांच कर सही स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।