डॉ रमाकांत यादव ने संभाला सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार
सैफई,इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति यशभारती सम्मानित डॉ रमाकांत यादव ने आज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति के रूम में कार्यभार ग्रहण किया। डॉ रमाकांत यादव सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चिकित्सा अधीक्षक भी रह चुके हैं और संस्थान में शुरुआत से ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 3 वर्ष पूर्व शासन द्वारा नियुक्ति कर भेजे गए कुलपति डॉ राजकुमार को कल सुबह शासन ने रविवार को उन्हें छुट्टी पर जाने का आदेश जारी कर दिया। जब कि कुलपति का रिटायरमेंट 31 मई को होना था अंदेशा जताया जा रहा था कि कोविड.19 के चलते कुलपति डॉ राजकुमार का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। लेकिन शासन ने कुलपति का कार्यकाल नहीं बढ़ाया। पिछले 15 दिनों से स्थानीय मीडिया भी कुलपति से खासी नाराज थी। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की अव्यवस्थाओं खबरें मीडिया में लगातार आने के कारण शासन ने खबरों को संज्ञान लिया और कुलपति को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। लेकिन कुलपति डॉ राजकुमार सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाएं सुधारने में नाकाम रहे। इसलिए रविवार 9 मई को शासन ने उन्हें छुट्टी पर जाने का आदेश थमा दिया और और मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति यश भारती सम्मानित डॉ रमाकांत यादव को 31 मई तक संस्थान का कार्यवाहक कुलपति बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद रमाकांत यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता संस्थान में दवाइयों की कमी दूर करना व बंद पड़ी वह खराब मशीनों को सही कराना है। उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन व अन्य मशीनें जल्द ही ठीक कराई जाएंगी और उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार कार्य किया जाएगा। प्रत्येक मरीज को इलाज मिल सके कोई मरीज बिना इलाज के न लौटे यह प्राथमिकता होगी। उन्होंने दवाओं की खरीद पर व इमरजेंसी सेवाओं की आवश्यक सामग्री की खरीद पर जोर दिया और उन्होंने कहा कि संस्थान में किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाए। उन्होंने बताया कि संस्थान में साफ सफाई का कार्य व सैनिटाइज का कार्य भी प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए और कोविड.19 कर मरीजो की विशेष देखभाल के कार्यवाहक कुलपति ने निर्देश दिए। डॉ रमाकांत यादव इससे पूर्व उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के चिकित्सा अधीक्षक भी रह चुके हैं और वर्तमान में प्रतिकुलपति है व न्यूरोलोजी विभाग के हैड है