फिरोजाबाद। मेडिकल काॅलेज के वैक्सीनेशन सेंटर पर सोमवार को पहुंचे युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सेंटर पर 18 से 44 उम्र के युवाओं के अलावा लोग वैक्सीनेशन को लेकर कतार में लगे दिखाई दिए। युवाओं के चेहरे पर वैक्सीनेशन को लेकर खुशी साफ झलकती देखी गई। वहीं नगर विधायक मनीष असीजा ने भी युवाओ का हौसला अफजाई करते हुये वैक्सीन को लेकर जागरूक किया। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि आज 18 से ऊपर उम्र के लोगों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है। पूरे उत्तर प्रदेश में सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देश है कि सभी युवाओं का उत्साह बढायें। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुये 18 से 44 वर्ष तक के सभी नागरिकों का टीकाकरण कराये जाने का जो निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है| उसका हम सभी बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते है। प्रभारी सीएमएस डा. आलोक कुमार ने बताया कि उप्र सरकार ने एक मई से पहले फाइनल प्रोजेक्ट शुरू किया था। जो आठ जनपदों में किया गया था। आज यानि दस मई से 18 और नगर पालिकायें शामिल कर दिया है। जिसमें फिरोजाबाद भी शामिल है। युवा पीढी को सुरक्षित करने का मुख्यमंत्री ने जो बीडा उठाया है वह सराहनीय है। उन्होंने बताया कि पहले मोबाइल फोन से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। उसके हिसाब से उस समय पर उस स्थान पर जाकर वैक्सीनेशन करवा लें। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा, सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डा. संगीता अनेजा, प्रभारी सीएमएस डा. आलोक कुमार अन्य चिकित्सकीय स्टाफ के साथ किशोर अग्रवाल बंटी आदि मौजूद रहे