Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर मजिस्ट्रेट ने सीओ संग किया शहर का भ्रमण, बेवजह घूमने वालों के कांटे चालान

नगर मजिस्ट्रेट ने सीओ संग किया शहर का भ्रमण, बेवजह घूमने वालों के कांटे चालान

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के जिला प्रशासन अपने मुड में आ गया है। नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ सुभाष तिराहे पर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी उत्तर एवं गांधी पार्क चौकी इंचार्ज को निर्देश देते हुए लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के बात कही।  नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह सुभाष तिराहे पर थाना प्रभारी उत्तर अनूप कुमार भारती संग चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की। बेवजह घूमने वाले लोगों के मौके पर चालान भी कांटे। उन्होंने गांधी पार्क चौकी इंचार्ज अनिल कुमार से बैरीकेटिंग कर लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वहाॅ से सदर बाजार की तरफ रूख कर गये। जहाॅ उन्होंने बाजारों में बेवजह खुली दुकानों को बंद कराया। साथ ही व्यापारियों से कोविड की गाइड लाइन पालन करने पर जोर दिया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान जो आवश्यक सेवायें जिनमें छूट दी है उनके अलावा जो अनावश्यक है जिनकी इतनी आवश्यकता नहीं है वे लोग भी दुकानें प्रशासन को धोखा देकर शटर के अंदर ग्राहकों को बुलाकर शटर डाल लेते हैं। जो कि गलत है। जिसको लेकर आज बाजार का निरीक्षण किया गया।