Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा के सेना टेक्नीशियन ठीक करेगी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की बूस्टर मशीन

आगरा के सेना टेक्नीशियन ठीक करेगी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की बूस्टर मशीन

आर्मी के ट्रक में आगरा ले जाई गयी है बूस्टर मशीन, एक सप्ताह में ठीक होने की उम्मीद
मशीन सही होने से सैफई में भरे जा सकेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर
सैफई/इटावा। सैफई के ऑक्सीजन प्लांट में लगी बूस्टर मशीन को सेना के जवान एक सप्ताह में ठीक करेंगे वह मशीन को ठीक करने के लिए आगरा लेकर गए हैं
509 आर्मी बैस वर्कशॉप आगरा के सेना के टेक्निशियन सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट में लगी बूस्टर मशीन एक सप्ताह में सेना के जवान ठीक करेंगे बूस्टर मशीन को ठीक करने के लिए सेना के जवान उसे ट्रक में लादकर आगरा 509 आर्मी वर्कशॉप आगरा लेकर गए हैं वहीं पर सेना के टेक्नीशियन दिन रात मेहनत करके बूस्टर मशीन को सही करने में लगे हुए हैं इस बूस्टर मशीन के खराब होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर को भरवाने के लिए एक ट्रक हर रोज गाजियाबाद जाता है जिसमे 25,000 रोज यूनिवर्सिटी को किराया भाड़ा टोल में खर्च करना पड़ रहा है मेडिकल यूनिवर्सिटी का कहना है कि बूस्टर मशीन की रिपेयरिंग में कंपनी में लगभग दस रुपए का खर्च बताया था जब कि नई मशीन की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही थी। खराब बूस्टर मशीन का सामान इटली से आना है लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन बूस्टर मशीन की रिपेयरिंग कराने में असफल रहा तो सेना के टेक्नीशियन जवानों ने बूस्टर मशीन को ट्रक में लादकर आगरा ले जाकर सही करने की कोशिश मैं लगे हैं आर्मी अधिकारियों ने बताया के लॉक डाउन की वजह से पुर्जे मिलने में समस्याएं आ रही हैं लेकिन हम लोग पुर्जो का निर्माण खुद कर रहे हैं और कुछ पुर्जो को बाहर से भी मंगाया जा रहा है उम्मीद है कि एक हफ्ते में हम बूस्टर मशीन को चालू कर देंगे बूस्टर मशीन चालू होने से अब ऑक्सीजन सिलेंडर सैफई में ही भरे जा सकेंगे अब खाली सिलेंडर गाजियाबाद लेकर जाने और वहां से भरा कर लाने की आवश्यकता में कमी आएगी। संस्थान प्रति माह लगभग आठ रुपये सिलेंडरों के लाने ले जाने के किराया भाड़ा में खर्च कर रहा है संस्थान को अब इसका फायदा मिलेगा।