फिरोजाबाद। कोरोना काल में आक्सीजन की किल्लत से स्वास्थ्य सेवाये लड़खड़ाती देखी जा रही थी। लेकिन अब यह समस्या बहुत जल्द दूर होती दिख रही है। प्रदेश में लग रहे तीन प्लांटों में सबसे बड़ा फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज में एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का आक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य प्रारंभ हो गया। आगामी दिनों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयास के बाद उप्र में लग रहे तीन प्लांटों में सबसे बडा फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार की रात्रि में 1000 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट औरंगाबाद से आ चुका है। मंगलवार से इसके स्थापना का कार्य प्रारंभ गया। प्रदेश में इस तरह के लग रहे तीन प्लांटों में फिरोजाबाद में सबसे बड़ा प्लांट है। दूसरा मुरादाबाद 800 एलपीएम एवं तीसरा अंबेडकर नगर 500 एलपीएम का लगेगा।
बताया गया कि आईआरओएक्स टेक्नोलाॅजी का प्लांट है। जिसके सर्विस इंजीनियर रजनीश कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ यहां मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि तीन से चार दिनों में इसे चालू कर दिया जाएगा। नगर विधायक मनीष असीजा और प्रभारी सीएमएस डा. आलोक कुमार ने उतरते समय इस प्लांट का निरीक्षण भी किया। नगर विधायक मनीष असीजा ने उक्त प्लांट के कम्प्रेशर को दिखाते हुये बताया कि ये अमेरिका से आये हैं। एक हजार लीटर प्रति मिनट जो आक्सीजन का जेनरेशन होगा। उसके उपकरण के बारे में भी बताया। साथ ही बताया कि तीन चार दिनों के अंदर अथक मेहनत से यह प्लांट चालू हो जायेगा। जनपद के नागरिकों के लिये मेडिकल काॅलेज में यह सुविधा मिलने से यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। वहीं प्लांट के सर्विस इंजीनियर रजनीश कुमार मिश्रा ने भी इस प्लांट के बारे में विस्तार से बताया।