Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संवेदीकरण बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकने का पढाया पाठ

संवेदीकरण बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकने का पढाया पाठ

फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर की अध्यक्षता में बुधवार को पालीवाल हाॅल में संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निगरानी समितियों को संवेदीकृत करने एवं अधिक प्रभावी रूप से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में योगदान देने पर विस्तार पूर्वक मंथन किया गया। नगर आयुक्त विजय कुमार ने निगरानी समितियो के अध्यक्ष (पार्षद) के साथ-साथ समिति के सभी सदस्यों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर निगम के सुपरवाइजरों से अपील करते हुये कहा कि वैश्विक महामारी के कारण व्याप्त इस भीषण संकट की घड़ी में सभी पूर्ण मनोयोग से अपना योगदान दे। उन्होंने निगरानी समितियों के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत विधिवत स्क्रीनिंग के साथ-साथ कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिये दिशा निर्देश दिए। साथ ही संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्तियों के संबंध में तत्काल आरआरटी टीम को सूचना देने, अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं मेडीकल किट वितरण में प्रभावी योगदान देने के लिये निगरानी समितियों को प्रेरित किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रताप सिंह ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने कोे प्रोटोकाॅल का पालन करने तथा मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं सैनेटाइज का प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ-साथ भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने के लिये विस्तृत चर्चा की। इस संबंध में डा. प्रताप ने मास्क के सही उपयोग की विधि को भी समझाया। समिति के अध्यक्ष ने भी विभिन्न सुझाव एवं विचार रखे। अंत में महापौर ने पार्षदों एवं समिति के अन्य सदस्यों के कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के प्रयासों की प्रशंसा की। सभी को अपनी सुरक्षा बरतते हुये कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में इसी प्रकार योगदान देने के लिये आह्वान किया। बैठक में अपर नगरायुक्त शिव सिंह, सहायक नगर आयुक्त अपूर्वा पांडे, जौनल सेनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सहित समस्त पार्षद, निगरानी समिति के समस्त सदस्यों के साथ सफाई नायक मौजूद रहे।