Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त ने अर्द्धकुम्भ में होने वाले कार्यों की समीक्षा की

मण्डलायुक्त ने अर्द्धकुम्भ में होने वाले कार्यों की समीक्षा की

2017.05.04 02 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल गांधी सभागार में अर्द्धकुम्भ के कार्याें की समीक्षा किये। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नगर निगम, लोनिवि, एडीए तथा एनएच के अधिकारियों से समन्व्य स्थापित कर श्रद्धालुओं के सुलभ यातायात हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्लान बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी जगह बस स्टैण्ड स्थापित किया जाय जहां से श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े। कमिश्नर ने कहा कि इस अर्द्धकुम्भ में बुजुर्गों और असहायों हेतु भी यातायात प्लान बनाया जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायकगणों द्वारा दिये गये प्रस्तावों को भी डीपीआर में शामिल किया जाय। उन्होंने सीएमओ को श्रद्धालुुओं के लिए मेला क्षेत्र के बाहर भी जीरो डिस्चार्ज टॉयलेट स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों के आस-पास भी अर्द्धकुम्भ के समय जीरो डिस्चार्ज टॉयलेट स्थापित किया जायेगा। सेतु निगम द्वारा ठीक ढंग से डीपीआर प्रस्तुत न करने पर मण्डलायुक्त खफा हुये। उन्होंने कहा कि डीपीआर में प्रस्तुत कार्य अगर अक्टूबर 2018 तक पूरे नहीं हुए तो सेतु निगम के सभी अधिकारियों को निलम्बित कर दिया जायेगा जिसके लिए कार्य शुरू करने से पूर्व ही एफिडेविट लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य समय से तथा गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।