Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास व निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर रूचि लेकर पूरा करें अधिकारी-डीएम

विकास व निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर रूचि लेकर पूरा करें अधिकारी-डीएम

2017.05.04 05 ravijansaamnaसरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र के अनुरूप शासकीय कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें: डीएम
अधिकारी प्रातः 9 से 11 बजे प्रतिदिन जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुने व करे निस्तारण
डीएम ने पोषण, स्वच्छता मिशन की रिपोर्ट पंचायत व स्वास्थ विभाग को समय से अपलोड करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अधिकारी प्रदेश के लोक कल्याण संकल्प पत्र के अनुसार शासकीय कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें साथ ही 15 जून तक जनपद की सभी सडकों को जहां पर गढ्ढे आदि हो सही कराकर गढ्ढा मुक्त करें। जिलाधिकारी ने बैठक में चिकित्सा विभाग, पंचायत राज विभाग, जल निगम, लोक निर्माण विभाग आदि कई विभागों के अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए चेताया कि इन अधिकारियों के कारण मंडल व प्रदेश में रैकिंग की खराब स्थिति से उबारे अन्यथा दण्ड के लिए तैयार रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास वह निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिये कि जिन खंड विकास अधिकारियों के क्षेत्रों में हैंडपंप खराब है वे तत्काल ठीक कराये और दो दिन के अंदर हैंडपंप खराब की स्थिति को शून्य की स्थिति में लाये। बैठक में जिलाधिकारी को बताया गया कि डा. राम मनोहर लोहिया संग्रह ग्राम का विभाग खंडों में 10 का लक्ष्य प्राप्त है संयुक्त रूप से अधिकारी गांव को स्वच्छ साफ रखे। विकास व निर्माण कार्यों का युद्धस्तर पर पूरा करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विकास व निर्माण कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता, मानकों के साथ ही साथ समयबद्धता का विशेष ध्यान दें। बैठक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में कृषि, पशुपालन, पोषण मिशन, शौचालय निर्माण, किसान पारदर्र्शी योजना, ओडीएफ मिशन आदि कार्यो के कियान्वयन में लक्ष्य की ओर बढे ओर पूरा करायें। उन्होेने मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त तथा डीडीओ आर आर मिश्रा को निर्देश दिए हैं कि जिन विभागों के लक्ष्य के अनुरूप कार्यों मंे प्रगति न पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यो को लक्ष्य व शासन के मंशा के अनुरूप पूरा कराये। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी तथा लाभपरक योजनाओ ंका क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से कराया जाने के निर्देश दिये है। जनपद को ओडीएफ कराना, राशन कार्ड व समाजवादी पेंशन योजनाओं का सत्यापन का कार्य नोडल अधिकारी द्वारा युद्ध स्तर पर पूरा किया जाये। यदि इन गांवों के संतृप्तीकरण में कोई कमी पायी गयी तो सम्बन्धित नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। पोषण व स्वच्छता मिशन में पंचायत और स्वास्थ विभाग की कोई भी रिर्पोअ अपलोड नही हो रही है जो किसी भी दशा में ठीक नही है। रिर्पोट समय से अपलोड कराये जाने के निेर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एमडीएम योजना में भोजन व फल वितरण आदि बच्चों को शत प्रतिशत दिया जाये। डीआईओएस उच्च प्राथमिकता से विद्यालय में अपूर्ण कार्य पूरा कराये। कृषि विभाग पारदर्शी किसान योजना लक्ष्य को पूरा करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि यदि कही खराब ट्रान्सफार्मर की शिकायत हो तो उसको तत्काल ठीक कराये। संयोजन परिवर्तक की सूची के अनुरूप सूची प्रदत्त करते हुए खराब ट्रान्सफार्मर ठीक करायें। बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद में राशन कार्डो के सत्यापन का कार्य शुरू है। सेवा योजन अधिकारी ने कहा कि सेवायोजन में 5 सेवायोजन मेले लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुयी। बैठक में मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, पीडी विवेक त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, आरपी त्रिपाठी, एसडीएम विजेता, सियाराम मौर्य, डीएफओ डा0 राजीव मिश्रा, बीएसए शाहीन, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज अग्रहरि, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण आदि सहित बड़ी संख्या अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।