Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी से युक्त शीतल पे कोनसेनट्रेट वितरण

बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी से युक्त शीतल पे कोनसेनट्रेट वितरण

कानपुर।  रोटरी क्लब ओफ़ कानपुर चेम्बर के तत्वाधान में रेलबाज़ार और अन्य क्षेत्रों में छोटे बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु विटामिन सी से युक्त शीतल पे कोनसेनट्रेट वितरण करोना नियमावली एवं प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के विभिन्न उपायों से भी अवगत कराया गया। विटामिन सी करोना से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उनको बताया गया कि कई फलों में भी विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। क्लब सदस्यों ने समस्त उपस्थित नागरिकों से करोना वैक्सीन का टीका लगवाने का भी आवाहन किया और बताया कि पूरे मंडल में नागरिकों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और प्रयास रहेगा कि कोई इससे वंचित न रहे ।क्लब सदस्यों ने टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने वाले पोस्टर का भी विमोचन किया। क्षेत्रीय लोगों में वितरित भी किया। क्लब अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने बताया की मंडलाध्यक्ष के निर्देशानुसार विटामिन सी कोनसेनट्रेट का वितरण कार्य कई स्थलों पर क्रमवार तरीक़े से किया जाएगा। विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों में वितरण विशेष रूप से किया जाएगा । रोटरी का ध्येय है कि बेहद सार्थक ढंग से समाज के सबसे निचले पायदान पर उपस्थित व्यक्ति तक मानव सेवा पहुँचायी जाए ।
अगले शिविर में मीरपुर, मैकुपुरवा, शुजातगंज और गोलघाट क्षेत्र में लगेंगे और भारी मात्रा में उन क्षेत्रों में ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को कोनसेंट्रेट वितरित किया जाएगा। बच्चों में कोनसेंट्रेट वितरण के साथ साथ क्लब का अगला महत्वाकांशी प्रोजेक्ट महिलाओं में सैनिटेरी नैप्किन वितरण कार्य भी अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ओफ़ कानपुर हेरिटेज भी सहभागिता रही। इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, सुनील अग्रवाल, अश्विनी दिक्षित, अनिल त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी उपस्थित रहे । समाज सेवी इमरान शेख़, अजय प्रकाश तिवारी, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद नईम ने वितरण कार्य मे सहयोग किया ।