Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाकपा ने तीनों कृषि कानून रद्द करने के लिए दिया ज्ञापन

भाकपा ने तीनों कृषि कानून रद्द करने के लिए दिया ज्ञापन

चकिया, चन्दौली। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर तहसील मुख्यालय पहुंचे। और तीनों कृषि कानून रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी चकिया के दिए। जहां सीओ प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। तहसील गेट पर संबोधित करते हुए भाकपा( माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि आज पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर संपूर्ण क्रांति दिवस मनाते हुए किसान विरोधी तीनों काला कानून रद्द करने के लिए मांग की जा रही है। जिस कड़ी में आज हमने किसान विरोधी तीनों काला कानून रद्द करने की मांग से संबंधित ज्ञापन भेजा है। हम दिल्ली किसान आंदोलन का समर्थन करते है और जब तक किसान विरोधी तीनों काला कानून रद्द नहीं होता किसानों के आंदोलन से कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। ज्ञापन देने वालों में भाकपा माले जिला सचिव अनिल पासवान के साथ गुलाबी नौजवान सभा जिला संयोजन समिति सदस्य रमेश चौहान अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव कामरेड रामायण राम तथा विक्रमा चौहान मौजूद रहे।