इटावा। उत्तर प्रदेश में लगातार सरकार के द्वारा वैक्सीनेशन के प्रति जनता को जागरूक किया जा रहा है इसी दरमियान इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दामोदरपुर में एक राशन डीलर को जनता को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना महंगा पड़ गया। आपको बता दें राशन डीलर राशन की दुकान पर आने वाले उपभोक्ताओं से अपील कर रहे थे, कि आप कोरोना की पहले वैक्सीन लगवाएंगे उसके बाद ही आपको राशन दिया जाएगा। जिससे नाराज होकर राशन उपभोक्ताओं ने राशन डीलर की पिटाई करती है। जिसके बाद राशन डीलर राशन कोटेदार संगठन के साथ एकजुट होकर एसडीएम को शिकायत पत्र देने पहुंचे। जहां पर उन्होंने राशन उपभोक्ताओं के द्वारा की गई पिटाई के मामले में एसडीएम से शिकायत की है। वहीं एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच पड़ताल शुरू की।