Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, छह घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, छह घायल

फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। नई दिल्ली से बलिया जा रही यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई। ओवरटेक करते समय बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गये। जिसमें दो की हालत नाजुक होने के कारण आगरा रैफर किया गया है।हादसा सोमवार देर रात्रि करीब एक बजे हुआ। एक प्राइवेट बस नई दिल्ली से यात्रियों को लेकर बलिया जा रही थी। थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित खंबा नंबर 41.9 के पास चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करते समय बस ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस की एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं आगे का हिस्सा भी टूट गया। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बस में से घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। वहीं हादसे में राजाराम यादव पुत्र ब्रजभूषण यादव की मौत हो गई है। वहीं छह लोग घायल हो गये है। जिसमें अतुल पुत्र जनक सिंह निवासी इटावा, बिपुल पुत्र देवी प्रसाद निवासी सुलतानपुर, दिनेश कुमार पुत्र हदयानंनद निवासी नई बस्ती बलिया, त्रिलौकी पुत्र संतोष निवासी रहीसाना जिला आजमगढ़, पंकज कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी कुबेरपुर थाना धनजई जिला सुल्तानपुर के अलावा एक अन्य हैं। गंभीर घायल होने की वजह से उनके नाम पता नहीं चल सके। इंस्पेक्टर नसीरपुर फतेह बहादुर का कहना है कि हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।