कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम वर्चुअल मीट के माध्यम से सभी जनपदों के श्रम विभाग द्वारा चयनित कामगारों को आपदा राहत योजना के तहत हितलाभ का वितरण कार्यक्रम प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इस मौके पर जनपद के एनआईसी सभागार कक्ष में अकबरपुर रनिया विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल सहित श्रम विभाग के अधिकारियों व चयनित कामगारों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर सभी जिलों के कामगारों को मुख्यमंत्री ने योजना का लाभ देने एवं ऐसी भयावह स्थिति से उबरने के मामले में सरकार द्वारा चलाई जा रही, विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिए जाने तथा लोगों को गरीबी से उबारने की बात कही। इस मौके पर सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा, श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक वेद प्रकाश, राहुल, ऐश्वर्य त्रिपाठी, संदीप एवं लाभान्वित आदि उपस्थित रहे।