Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलीगढ़ जहरीली शराब कांड पर कांग्रेसियों ने दिया धरना

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड पर कांग्रेसियों ने दिया धरना

कानपुर नगर। ग्रामीण काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय के संयोजन में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों पर उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार डिजिटल धरना अम्बेडकर प्रतिमा काकादेव पर धरना दिया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतो से योगी सरकार आँख मूंदे है। खानापूर्ति के नाम पर सिर्फ आयुक्त को हटाया गया है। जहरीली शराब के धंधे में भाजपा नेताओं की संलिप्ता पाई गई, पूरे प्रदेश में शराब माफिया पुलिस व अधिकारियों की मिलीभगत से जहरीली शराब बेच रहे है। जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा की इसकी जाँच सीबीआई से कराकर दोषियों को जेल भेजा जाये। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजय श्रीवास्तव ने कहा की बीजेपी के भृष्ट नेताओं की पोल खोलने का काम सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जाएगा। धरने में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय, राजीव द्विवेदी एडवोकेट, नरेंद्र चँचल कुशवाहा, भूपेंद्र सिंह चंदेल, संयोगिता वर्मा, आदित्य चौबे, मो0 जावेद, सुनील बाल्मीकि, राजू कश्यप, उबेदुर रहमान, राजू शाह, विवेक श्रीवास्तव, निसार अहमद, मो0 शोयब अहमद, संतोष भारतीय, राकेश शुक्ला, लकी कुशवाहा,सूरज शर्मा, राजेश सोनकर, विजय बहादु, अजय सिंह आदि काँग्रेस जन शामिल रहे।