हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक मुहिम चलाई जा रही है इम्यूनिटी पावर टेबलेट उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनता को इम्युनिटी टैबलेट घर-घर जाकर वितरित की जा रही है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिन रात एक कर के हर एक व्यक्ति तक इम्युनिटी टेबलेट पहुचाने के लिए कार्य कर रहे है देर शाम तक भी कार्यकर्ता इस मुहिम में लगे हुए है ऐसी ही दो कार्यकत्रियों से बात हुई। आशा रानी और मंजू जो कि जमालपुर कलां आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत है तो पता चला कि केआइवरमेक्टिन 12 मिलीग्राम ( इवरसिब 12 ) 15 साल से ऊपर के लोगो लिए 2 टैबलेट सुबह और शाम तीन दिन के लिए छह टैबलेट । और 11 साल से 15 साल के लिए एक टैबलेट सुबह या शाम तीन दिन के लिए तीन टैबलेट। कार्यकत्रियों के लिए कई जगहों पर कुछ ऐसे लोगों का सामना करना पड़ता है जो कि जागरूक नही है कुछ लोगो ने वृम फैला रखा है कि टैबलेट खाने से मृत्यु हो जाती है या हो सकती है ये कार्यकत्री उन लोगों को समझा बुझा कर दबाएँ दे रही है कुछ लोग साफ मना ही कर देते है शायद कही जागरूकता की कमी है।