इटावा। शहर के मेन बाजार बजाजा लाइन में उस समय भगदड़ मच गई जब एक कार सवार ने बाजार में पैदल चल रहे राहगीरों को ठोकर मारकर आगे चलता चला गया उसके बाद बाजार के दुकानदारों व राहगीरो ने कार सवार व उसके साथियों को जमकर पीट दिया युवकों को पीटने के बाद राहगीरों की भीड़ ने कार सवारों की कार को भी नहीं बख्शा उनकी कार के शीशों सहित कार को बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया। कार सवार युवक भरे बाजार में कार से कई लोगों को कुचलता हुआ निकल रहा था।
इटावा शहर की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बजाजा लाइन के मार्केट में कार में बैठे चार युवकों द्वारा मार्केट में अपनी कार को इस तरह चलाया गया कि मानो कार रोड पर नही बल्कि हवा में चल रही है क्योंकि कार इतनी रफ्तार में थी जिससे मार्केट में पैदल चल रहे राहगीर चल रही कार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए फिर क्या था मार्केट में चल रहे राहगीरों ने कार को घेर कर कार में बैठे चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी और वाहन चालक की गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जब उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को लगी तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार सवार व्यक्तियों को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई पुलिस द्वारा अभी तक उक्त घटना के संदर्भ में किसी भी तरीके की ब्रीफिंग नहीं की गई है मगर यह देखने की बात है कि अभी 4 दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव जेल से रिहा होने के बाद भारी भरकम जुलूस के साथ इटावा से निकलते हैं तब भी पुलिस को कुछ पता नहीं चलता है और आज जब पूरे शहर में बैरिकेडिंग का जाल बिछा हुआ है और ट्रैफिक वन वे है, उसके बाद भी यह कार सवार रोड रेसर भरे मार्केट में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भी कैसे इंट्री पा जाते है। ये बात समझ से परे है।