Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्तियां ब्लाक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित: CDO

सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्तियां ब्लाक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित: CDO

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है, इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानो सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा।
विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई हैं जो तिथि निम्नवत है- विकासखंड सरवनखेड़ा मे 15 जून 2021 को, विकासखंड मलासा मे 16 जून 2021, विकासखंड अमरौधा 17 जून 2021, विकासखंड राजपुर 18 जून 2021, विकासखंड संदलपुर 19 जून 2021, विकासखंड डेरापुर 21 जून 2021, विकासखंड झींझक 22 जून 2021, विकासखंड रसूलाबाद 23 जून 2021, विकासखंड मैंथा 24 जून 2021, विकासखंड अकबरपुर 25 जून 2021 को निर्धारित इन तिथियो में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है। किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने इन शिविरो के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा भर्ती अधिकारी रजनीश राय द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओ के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे।
भर्ती अधिकारी रजनीश राय ने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा जायेगा इसके उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा।