कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में कोविड.19 वैक्सीनेशन 25 टीम की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में उप जिलाधिकारी अकबरपुर, खंड विकास अधिकारी डेरापुर, झींझक, मैथा तथा जिला स्तरीय अधिकारियों में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी के टीम द्वारा कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिए कि अगले 2 दिन में 900 का लक्ष्य प्रत्येक टीम द्वारा पूरा किया जाए अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि इसमें अच्छी प्रगति पर संबंधित अधिकारी को प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा तथा लापरवाह अधिकारियों को दंड भी मिलेगा। वहीं जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसमें सभी टीम प्रभारियों का सहयोग करें तथा टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाएं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, सभी उप जिलाधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी एमओआईसी आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।