Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जमीन विवाद में की थी भाई की हत्या, खुलासा

जमीन विवाद में की थी भाई की हत्या, खुलासा

इटावा | पुलिस ने 3 दिन पहले एक कुएं में मिला रिक्शा चालक के शव के मामले में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की हत्या उसके चचेरे भाइ ने जमीनी विवाद में अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र में निलोई गांव के पास एक कुएं में मिली ई रिक्सा चालक कुश कुमार की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि उसकी हत्या उसके चचेरे भाई सनी ने जमीनी विवाद के कारण अपने दो साथियों अमित शंखवार और अमित गुप्ता के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीनों हत्यारोंपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी सनी का जमीन को लेकर परिवार वालों से विवाद चल रहा था। इसी कारण उसने अपने रास्ते से कुश को हटाने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और जब ई रिक्सा चालक कुश अपनी मां और भाई को डॉक्टर के पास ले लिया। उसी समय चालाकी से सनी ने अपने पास बुलाया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर गला घोट कर हत्या कर दी और शव निलोई गांव के पास एक कुएं में फेंक दिया और ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर अपने साथ ले गया। पुलिस को ई रिक्शा चालक की हत्या के मामले में सर्विलांस और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर मुखबिर की सूचना पर सैफई रोड तिराहे के पास है तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही ई.रिक्शा से लूटी गई बैटरी भी बरामद कर ली फिलहाल पुलिस ने तीनों हत्यारों को जेल भेज दिया है|