रसूलपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं दोनों मृतक युवक, मरने वालों में एक दिव्यांग युवक भी शामिल
फिरोजाबाद। सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मरने वालों में एक दिव्यांग भी शामिल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।शनिवार को थाना रसूलपुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दो युवक सेल्फी ले रहे थे। आसपास के लोगों के मुताबिक दोनों युवक काफी देर से पटरियों पर घूम रहे थे। जैसे ही उन्हें दूर से ट्रेन आती दिखी तभी दोनों ट्रैक पर पहुंचकर सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेते समय एक दिव्यांग युवक पटरियों में उलझकर गिर गया, जिसे बचाने के लिए दूसरा साथी दौड़कर पहुंचार और उसे ट्रैक से हटाने की कोशिश करने लगा तभी ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए। दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित होने के साथ ही रसूलपुर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शवों की शिनाख्त थाना रसूलपुर क्षेत्र के 30 फूटा रोड कोठी नवीगंज निवासी सलमान पुत्र निजाम और वसीम पुत्र सलीम के रूप में की। मृतक के पास ही उसकी वैशाखी भी पड़ी हुई मिली हैं। इस मामले में सीओ हरिमोहन का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हुई है। वह सेल्फी ले रहे थे अथवा नहीं इसकी जांच की जा रही है।