Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

छात्र ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

इटावा। पुलिस के क्षेत्राधिकारी के ऊपर एक युवक ने भरे बाजार कनपटी पर पिस्तौल रखकर थाने ले जाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि क्षेत्राधिकारी चकरनगर दरवेश कुमार से उसकी बाइक की मामूली टक्कर हो गई थी और इसी बात पर सीओ उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा कर थाने ले गई और उसकी पुलिसकर्मियों से जमकर पिटाई करवाई पीड़ित छात्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती पत्र दिया लेकिन 5 दिन बीतने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कैमरे के सामने अपनी पीड़ा दर्ज करा रहा है, इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोतीझील कॉलोनी का रहने वाला विमल कुमार है। जो बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। विमल कुमार का आरोप है, फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के भरथना चौराहे पर बाइक से किसी काम से पर गया हुआ था। उसी समय चकरनगर दरवेश कुमार की प्राइवेट गाड़ी उसकी मामूली टक्कर हो गई। इसी बात से नाराज सीओ चकरनगर दरवेश कुमार ने अपनी सरकारी पिस्टल लगाकर निकालकर युवक के कनपटी में लगा दी और गाड़ी में बैठा कर सिविल लाइन थाने ले गए। जहां पर सिपाहियों और दरोगाओं की मदद से उसकी जमकर पिटाई कराई गई ।इस संबंध में पीड़ित छात्र विमल कुमार ने एसएसपी इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र भी दिया। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं मौजूदा प्रत्यक्षदर्शियों ने भी शिव चकरनगर दरवेश कुमार की दबंगई की बात स्वीकार की है, पीड़ित की मांग है कि उसके न्याय मिलना चाहिए।