Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया बृहद पौधारोपण

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया बृहद पौधारोपण

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही जनपद इटावा पहुंचे। जहां पर उन्होंने वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शामिल हुए और वृक्षारोपण किया इस दरमियान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी एक जिले में चुनाव नहीं जीत सकती हैं। वह पार्टी कहती है कि वह भाजपा का विकल्प है हमारी पार्टी लगातार विकास कार्य कर रही है। जिसकी वजह से जनता हम पर भरोसा कर रही है ।वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष में जनता ने पूरा भरोसा किया और हमारे उम्मीदवार को जिताया ।अब हम लोग उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर रहे हैं और विधानसभा का चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी।