मौदहा,हमीरपुर। खेत मजदूर यूनियन के नेताओं ने अपनी सत्रह सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए एसडीएम को सौंपा। भारतीय खेत मजदूर यूनियन के नेताओं नें एसडीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में मांग की है कि मनरेगा योजना में सौ दिन से बढ़ाकर दो सौ दिन के रोजगार की गारण्टी दी जाये। साथ ही मनरेगा की मजदूरी छः सौ रुपये निर्धारित की जाये। इसके अलावा मनरेगा जैसी बडी और महत्वपूर्ण योजना में लैंगिक भेदभाव को समाप्त किया जाये और खैतीहर मजदेरों कों आवास बनाने के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान दिया जाये।इसके साथ ही अन्य मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को सौंपा है। इस दौरान जमाल मंसूरीएरामबाबूएरामसिंह और बब्लू मौजूद रहे।