Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दैवीय आपदा के शिकार पीड़ितों को भाजपा नेता ने दिया सहयोग राशि

दैवीय आपदा के शिकार पीड़ितों को भाजपा नेता ने दिया सहयोग राशि

तीन दिन पूर्व ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूम समेत एक महिला की हुई थी मौत

रायबरेली । विधानसभा के रसूलपुर विकास खण्ड रोहनियां में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग वंदना जायसवाल,पुत्री अंशिका एवं पुत्र ऋषभ की दर्दनाक मौत की सूचना पाकर भाजपा नेता अतुल सिंह ने पीड़ितजनों को आर्थिक सहायता दीएएवं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। मैं मुख्यमंत्री से मिलकर आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करूंगा। इसके बाद श्री सिंह ने सराय इस्तियाक,पूरे बोधी का पुरवा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं पौधरोपण किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा मिल सके। श्री सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं के नाम पर अगर कोई अधिकारी कर्मचारी पैसा मांगता हैएतो तुरंत उसकी शिकायत करें।आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को निरूशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था सरकार करा रही है।योगी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने में लगी है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता डीएन पाठक,मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष गुड्डू यादव,प्रधान राकेश मौर्या,युवा नेता सुनील पांडे,रामदत्त पांडे,राहुल साहू,अरुण सिंह,कप्तान सिंह,बुद्धू सरोज,गुलशन यादव,अखिलेश जायसवाल,अश्वनी जयसवाल,राजू पेंटर आदि लोग उपस्थित रहे।