ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के आईमा जहनियाँ गांव में नाली निर्माण करा रहे प्रधान की पूर्व प्रधान व उसके समर्थकों ने पिटाई कर दी। वहीं वहां पर घटना का वीडियो बना रहे मजदूर की भी पिटाई कर दी।पीड़ित ग्राम प्रधान ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।सोमवार को ग्राम प्रधान मनीष कुमार गांव मे सार्वजनिक नाली का निर्माण करा रहे थे।तभी गांव का एक पूर्व प्रधान मौके पर पहुंचा और नाली निर्माण बंद करवा दिया।प्रधान ने काम बंद कराने का कारण पूछा तो पूर्व प्रधान के साथियों ने उस पर हमला कर दिया और जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया। प्रधान ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले का शिकायती पत्र मिला है।जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।