Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्र के अलग.अलग मार्ग दुर्घटना में एक महिला समेत तीन घायल

क्षेत्र के अलग.अलग मार्ग दुर्घटना में एक महिला समेत तीन घायल

ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र की पहली घटना खरौली मार्ग पर कंदरांवा चौराहे के निकट की है जहां रविवार की देर रात बाइक फिसलने से बाइक सवार पंकज कुमार 25 वर्ष पुत्र हरीलाल निवासी मानिकपुर कस्बा जनपद प्रतापगढ़ व सौरभ तिवारी 17 वर्ष पुत्र रामनिहोर तिवारी निवासी मुंडीपुर घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।दूसरी घटना क्षेत्र के कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर मतीनगंज के निकट की है| जहां रविवार की देर रात मवेशी से टकराकर बाइक पर बैठी महिला रामा देवी 52 वर्ष पत्नी रामनरेश निवासी पूरे मानी खोजनपुर घायल हो गई जो कि रिश्तेदारी से वापस अपने बेटे के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थी।राहगीरों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ0 एम. के शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल महिला समेत तीन लोग सीएचसी आये थे।जिसमे गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।