Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  कुंदनगंज चौराहे के दुकानदार जमके उड़ा रहे साप्ताहिक कर्फ्यू की धज्जियां

 कुंदनगंज चौराहे के दुकानदार जमके उड़ा रहे साप्ताहिक कर्फ्यू की धज्जियां

कुंदनगंज,रायबरेली। लखनऊ.प्रयागराज मार्ग स्थित जिले के कुंदनगंज चौराहे पर धड़ल्ले से चल रहे होटल। लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही सरेआम धज्जियां। स्थानीय प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। यह दुकान लॉकडाउन के दौरान पूरे महीने दिनभर खुली रही। सरकार और प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सटर को आधा डाउन करके और आधे खुले शटर के सामने तख्त लगा के पूरे लॉकडाउन भर होटल चलाते रहे ।होटल के अंदर पूरा बैठने की व्यवस्था के साथ खाने पीने की भी बढ़िया व्यवस्था की गई हैं । यह दुकान कुंदनगंज चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के पास पचास मीटर की दूरी पर है। यूं तो प्रशासन बाजार में खुली दुकानों पर चालान काटते फिर रहें हैं। लेकिन यह क्या रायबरेली जिले के कुंदनगंज चौराहे पर जो कि एक फेमस चौराहा है। जहां कुछ दूरी पर रिलायंस की सीमेंट फैक्ट्री भी बनी हुई। वही इस होटल की दुकान खुली होने से होटल के अंदर भारी भीड़ इकट्ठे हो रही है। सुबह शाम आने जाने वाले मजदूरों की भीड़ तो कोरोना के खतरे और बढ़ाता दिखाई दे रहा है। होटल के शटर के पास लगी भीड़ और कुछ लोगों के हाथों में चाय की चुस्की लेते हुए यह तस्वीर स्थानीय प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए काफी नहीं है ।जबकि चौराहे पर होटल के सामने से दिन भर डायल 112 की टीम गश्त पर रहती है ।अब या तो कुछ गाइडलाइन के साथ व्यापारियों को पूरी तरह से दुकान खोलने की अनुमति दे देनी चाहिए या फिर साप्ताहिक बंदी को बेअसर कर रहे इन दुकानदारों पर कार्यवाही होनी चाहिए।