Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का हुआ भंडाफोड

मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का हुआ भंडाफोड

उत्तर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सात मोबाइल बरामद
फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़ किया गया। जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चोरी के सात अदद मोबाइल बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा चोरों, लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान थाना प्रभारी उत्तर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोर विशाल उर्फ शिवम पुत्र प्रदीप निवासी हनुमानगढ थाना उत्तर, करूआ पुत्र प्रेमपाल निवासी मौ. दखल, मदनकिशोर पुत्र रामकिशन निवासी टीकरी थाना नगला सिंधी को पीडी जैन कालेज के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से सात अदद मोबाइल अलग-अलग कम्पनी के बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने में उनि योगेश कुमार शर्मा, आनन्द सिंह, जय सिंह, हे.का.नेत्रपाल सिंह, नंदलाल, का. विनीत कुमार आदि शामिल रहे।