Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पानी की पाइप लाइन डालने की मांग

पानी की पाइप लाइन डालने की मांग

फिरोजाबाद। पानी की पाइप लाइन डलवाने के संबंध में दुर्गेश नगर में शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लाला राईन गांधी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नुरूल हुदा लाला राइन गांधी ने कहा कि वार्ड नंबर 47 दुर्गेश नगर में पानी की बहुत गंभीर समस्या है। मांग को लेकर क्षेत्रवासी कई बार नगर निगम जलकल विभाग गए उन को टाल दिया जाता है कि कल डलेगी, परसों डालेगी अभी तक कोई पानी की सुविधा नहीं मिली। जनता की मांग है कि रेशमा धर्मकांटे से लेकर नैनी ग्लास चौराहे तक सर्विस रोड पर पाइप लाइन डाली जाए। जिससे सर्विस रोड के लिंक गलियों को जोड़कर सारी गलियों में पानी पहुंच जाएगा। चेतावनी देते हुए सेवादल शहर अध्यक्ष लाला राईन गांधी ने कहा कि जल्द से जल्द पानी की पाइप लाइन डाली जाएं नहीं तो क्षेत्र की जनता को लेकर नगर निगम का घेराव करने के अलावा धरने पर बैठेंगे। जबकि कई बार क्षेत्रीय जनता समस्या को लेकर जलकल विभाग को सूचित करती आ रही है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। बैठक में शोएब खान, जलाल मछली वाले, शाहरुख खान, कदीर मास्टर, नाजिम, शहरीन खान, इमरान कुरेशी, इमरान खान, समीर, शहबाज आदि मौजूद रहे।