Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ढ़ाई माह पूर्व अपहृत किशोरी का कहीं पता नहीं

ढ़ाई माह पूर्व अपहृत किशोरी का कहीं पता नहीं

2017.05.12 05 ravijansaamnaदर दर की ठोकर व धूल फांक रहा है पीड़ित पिता
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। करीब ढाई माह पूर्व स्कूल पढ़ने गई दलित छात्रा को दबंग रास्ते से उठा ले गये, तब से छात्रा की तलाश में परिवार के लोग दर बदर भटक रहे हैं। तमाम दबाव के बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा तो लिखा लेकिन उसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर कुढ़नी निवासी दलित राकेश ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि बीती दो मार्च को उसकी नाबालिग पुत्री अनीता(सभी नाम काल्पनिक) अंगद सिंह महाविद्यालय साढ़ पढ़ने गयी थी। पड़ोस के गाॅव अरंजहामी निवासी प्रशांत व सुमित पुत्री को जबरदस्ती उठा ले गये। जानकारी होने पर घाटमपुर थाने में नामजद शिकायत की घटना के तेरहवें दिन बाद पन्द्रह मार्च को पुलिस ने जाॅच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन घटना के ढाई माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो आरोपियों को ही हिरासत में लिया है और न ही किशोरी को बरामद कर पाई। जबकि आरोपी लगातार फोन पर केश में पैरवी न करने के लिये धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी सुमत ग्रामीण क्षेत्रों की भोली भाली लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाता है और उन्हें बेंच देता है। पुलिसिया कार्यवाही न होने से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित ने पुत्री की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है। पीड़ित ने बताया कि वह न्याय के लिये मुख्यमंत्री, आई0जी0, डी0आई0जी0, जिलाधिकारी, एस0एस0पी0, रोमियो दल एवं एस0सी0एस0एसटी आयेाग लखनऊ के चैखट की धूल फांक आया है। लेकिन अभी तक उसकी नाबालिग पुत्री का कहीं पता नहीं चला है।