Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरों ने चटकाए क्लीनिक के ताले

चोरों ने चटकाए क्लीनिक के ताले

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के बड़ी माता मन्दिर के पास चोर एक डाॅक्टर के क्लीनिक का ताला तोंड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गये जानकारी के अनुसार डा0 अंकुर गुप्ता ने अभी एक माह पहले ही अपने क्लीनिक का शुभारम्म किया था। डा0 अंकुर गुप्ता ने बताया कि चोर लगभग 10 हजार नगद एंव अन्य सामान चोरी कर लें गये हैं। पीडित चिकित्सक ने थाना उत्तर में अज्ञात चोंरों के खिलाफ तहरीर दे दी गई हैं।