Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्यवाही नहीं होने को लेकर समाधान दिवस में की शिकायत

कार्यवाही नहीं होने को लेकर समाधान दिवस में की शिकायत

मौदहा/हमीरपुर। नगरपालिका में जांच के बाद पाई गई अनियमितता की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही नहीं होने को लेकर नगरपालिका के सभासदों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र उपजिलाधिकारी को देकर कार्यवाही की मांग की है। नगरपालिका मौदहा के सभासद छोटेलाल, शिवकुमार सोनी, लवलेश शिवहरे, द्वारिका प्रसाद, महेश कुमार ने समाधान दिवस में दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि नगरपालिका मौदहा में हुई भारी अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। जिसकी जांच जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम द्वारा की गई थी जिसमें अनियमितता पाई जाने पर उपजिलाधिकारी मौदहा द्वारा तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष सहित कई अन्य पर सरकारी धन के दुरपयोग का गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। और धन की रिकवरी के आदेश दिए गए थे। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है। सभी सभासदों ने जिलाधिकारी से मामले पर शीध्र कार्यवाही करने की मांग की है।