Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टी.वी. से ग्रसित पीडित महिला को खून देने आये शिक्षक 

टी.वी. से ग्रसित पीडित महिला को खून देने आये शिक्षक 

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज मेरापुर हमीरपुर निवासी महिला सुनीता पत्नी सुरेश को टी.वी. के इलाज हेतू जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया था। जहां जांच रिपोर्ट आने पर उनको खून की कमी बताई गयी व महिला की हालत नाजुक होती जा रही थी। खून के लिये महिला के पति दो दिन से यहां वहां चक्कर काट रहे थे। पर खून नही मिला तब किसी ने उनको बुंदेलखंड रक्तदान समिति के बारे मे बताया जानकरी मिलने पर पीडिता के पति समिति के पास मदद के लिये पहुंचे। समिति के सेवकों ने पीडित की बात सुन व महिला से मिल उनका हाल जाना तथा स्थिति नाजुक देख फौरन समिति के सदस्य मनीष ने मीडिया प्रभारी अंकुर पाण्डेय को सूचित किया व पूरी बात बताई तो अंकुर ने समिति के सहयोगी मित्र नवल किशोर गुप्ता से फोन पर संपर्क किया तथा उनको सारी बात बताई नवल जूनियर हाईस्कूल बागी में अध्यापक है व वह डियूटी पर थे। उन्होने कहा छुट्टी होते ही वह हमीरपुर पहुंच कर रक्तदान करेंगे तथा 3 बजे उन्होने अस्पताल आकर पीडित महिला के लिये बी पांजिटिव ब्लड ग्रूप का खून दान किया व दिया नया जीवन। नवल भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता के भतीजे हैं। ऐसे महान रक्तदानी को समिति का सलाम। इस मौके पर उपस्थित समिति के सदस्य मनीष कुशवाहा मौजूद रहे।