मौदहा, हमीरपुर। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के दूसरे फेज में गांव गांव और थाना,कोतवाली परिसरों में महिला जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करना शुरू कर दिया गया है।इसी सिलसिले में आज मौदहा कोतवाली, सिसोलर और बिंवार थानों में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। कस्बे की कोतवाली में शनिवार को चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सिपाहियों ने कस्बे सहित क्षेत्र की महिलाओं को महिला सुरक्षा को लेकर जारी हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,181,102,112 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।साथ ही बताया कि पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है आप किसी भी परिस्थिति में निशुल्क हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं पुलिस तत्काल प्रभाव से आपकी सहायता के लिए पहुंचेगी साथ ही आपकी शिकायतें महिला पुलिसकर्मी द्वारा सुनी जाएगी और पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी इसलिए आप लोग निश्चिंत होकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इस दौरान महिला पुलिस कर्मी अनुप्रिया ठाकुर, साक्षी दुबे,दीप्ति, स्वीटी यादव, अनुप्रिया सिंह के साथ कस्बे की शकीला बानो,मेहरुन्निसा, ललिता, कौशरनाज,रजिया,शबाना सहित लगभग सैक्डा महिलाओं की मौजूदगी देखने को मिली।वहीं सिसोलर थाना में भी मिशन शक्ति के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी रीता सिंह की अध्यक्षता में महिला सिपाहियों ने क्षेत्र की महिलाओं को सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और महिलाओं को जागरूक किया।