हाथरस। कोतवाली सदर में लाला का नगला निवासी एक व्यक्ति द्वारा उसके नाम से फर्जी व झूठी शिकायत करने के मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और इस रिपोर्ट में समाजसेवी एवं उनके पुत्रों पर आरोप लगाया गया है।कोतवाली सदर में दर्ज करायी गई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए हसनैन मियां पुत्र शब्बीर अहमद निवासी लाला का नगला ने कहां है कि उसे लाल वाला पेच स्थित भूमि के क्रय विक्रय जमीन आदि के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं है और और न ही उसे अशोक रावत व संजीव रावत पुत्रगण मुन्नालाल रावत के किसी भी मुकद्दमे के संबंधित संदर्भ में भी जानकारी नहीं है। लेकिन आम चर्चा अखबार के माध्यम से उसे जानकारी में आया है कि उसके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसके नाम से शिकायत की गई है और उक्त शिकायत उसके नाम से किसी व्यक्ति ने झूठी शिकायत की है। जबकि उसने अशोक रावत व संजीव रावत के खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं की है तथा उसने 16 मार्च को स्थानीय पुलिस प्रशासन को अपना शपथ पत्र देखकर यह सूचना दी थी कि उसके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कोई झूठी शिकायत की गई है।
रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उसके बाद से ही मधुशंकर अग्रवाल उसको निरंतर तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं जिससे साफ जाहिर है कि मधु शंकर अग्रवाल व उनके पुत्रों सौरभ व गौरव ने नाजायज लाभ प्राप्त करने की नीयत से षड्यंत्र करके उसके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शिकायत की है तथा उक्त शिकायत में जो मोबाइल नंबर दिया गया है वह उसका नहीं है और पता भी अपूर्ण लिखा गया है। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उक्त शिकायत ब्लैकमेलिंग व रूपये ऐंठने की नीयत से की गई है और उक्त लोगों के खिलाफ पहले भी मुकद्दमे अन्य लोगों द्वारा दर्ज कराए गए हैं।