Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: सांसद

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: सांसद

फिरोजाबाद। सांसद अक्षय यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सांसद अक्षय यादव ने जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही नई पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय से कार्य करें, ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन वर्ष में तीन से चार बार अवश्य किया जाना चाहिए। बैठक की शुरुआत दीनदयाल अंत्योदय योजना—राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की समीक्षा से हुई। बताया गया कि जिले में अब तक कुल 7,734 स्वयं सहायता समूह (SHG) गठित किए जा चुके हैं, जबकि 1 अप्रैल से 15 मई के बीच 161 नए समूहों का गठन किया गया है। सदस्यों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस योजना के उद्देश्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करने की बात कही। साथ ही, समूह गठन से संबंधित शिकायतों के समाधान की भी आवश्यकता बताई। इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आदि की भी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अब तक 5,166 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत जिले में 99.30% आवास पूर्ण हो चुके हैं और अप्रैल-मई माह में 66 आवासों का निर्माण पूर्ण कराया गया है। कृषि सिंचाई योजना पर चर्चा करते हुए इसके अधिक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई गई ताकि पात्र किसानों तक इसका लाभ पहुंच सके। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की समीक्षा के दौरान सुझाव दिया गया कि रहना वाली पुलिया के नाले को भी मिशन में शामिल किया जाए ताकि वहां सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्षमता से अधिक बिजली उपयोग के कारण ट्रांसफॉर्मर बार-बार खराब हो रहे हैं। इस पर मुख्य अभियंता जीवन प्रकाश ने जानकारी दी कि नए सबस्टेशन बनाए जा रहे हैं और ट्रांसफॉर्मर की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। बैठक में शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, विजय आर्य, पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, विधायक प्रतिनिधि सिरसागंज ई. शिवांशु यादव, पूर्व चेयरमैन सिरसागंज सरोज शर्मा, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, कमलेश राजपूत सहित ग्राम प्रधान, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, नगर आयुक्त ऋषि राज, डीएफओ विकास नायक, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।