कानपुर। कोविड-19 के बढ़ते हुए केस को देखते हुए एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर माह तक तीसरी लहर की आशंका के चलते कानपुर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारो और उनके परिजनों को प्रथम डोज प्राथमिकता पर लगवाई गई। तत्पश्चात तीसरी लहर को देखते हुए आज सुबह 9 बजे से कोविड की वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए कैम्प लगाया गया। जहाँ पत्रकार और उनके परिजनों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। कानपुर प्रेस क्लब के अध्य्क्ष अवनीश दीक्षित व महामंत्री कुशाग्र पांडे ने बताया कि करीब 200 पत्रकार व उनके परिजनों को कोविड की दूसरी डोज लगाई गई है और आगे भी लगाई जाएगी। कानपुर प्रेस क्लब सदैव पत्रकारों के हित एवं स्वास्थ्य के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। कार्यक्रम का उद्घाटन कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, संरक्षक सरस बाजपेई ने किया। कैम्प में मुख्य रूप से सुनील साहू, सोनू पांडेय, दीपक कुमार, नितिन दीक्षित, चंदन जयसवाल, हनुमंत सिंह, रमन गुप्ता, माया प्रकाश, इब्ने हसन, आनद शर्मा, विपिन सिंह, अनुज सावरकर, स्वप्निल, निखिल आदि पत्रकार उपस्थित रहे।