Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज

महिला को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव देदामई निवासी एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी को चित्तौडगढ़ के एक व्यक्ति द्वारा झांसा देकर भगा ले जाने की रिपेार्ट दर्ज कराई है। प्रेषित रिपोर्ट में देदामई निवासी जयदीप पुत्र रघुनाथ सिंह ने कहा है कि उसकी पत्नी कल्पना 14 मई को दोपहर मथुरा से लौटकर आई थी और सासनी में रूदायन अड्डे पर वाहन के इंतजार में खड़ी थी। तभी चित्तौडगढ़ राजस्थान का रहने वाला मुन्नू उर्फ प्रवीन जो पहले भी एक-दो बार उसके घर आ चुका है, आशनाई में झांसा देकर भगा ले गया। शाम को उसकी पत्नी घर नहीं पहुंची तो उसके पड़ोसी ने घटना की जानकारी दी। जब उसे पता चला तो पीड़ित जयदीप ने घटना की रिपोर्ट मुन्नू उर्फ प्रवीन के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई है।