Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद की पत्नी श्वेता ने सुनीं समस्यायें

सांसद की पत्नी श्वेता ने सुनीं समस्यायें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी एवं प्रदेश महिला मोर्चो कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती श्वेता दिवाकर ने सादाबाद के गॉव नोपुरा पहुंच कर प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की एवं ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों द्वारा सांसद पत्नी से गॉव के बाहर से मंदिर को आने वाले मार्ग की मरम्मतीकरण, गॉव में पानी की टंकी की लाइन बंद होने, धनेटा रजवाह (मांठ ब्रांच) में पानी न आने तथा आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए पशुओं के टीकाकरण और मच्छर मारने की दवाओं के छिड़काव की आवश्यकता जैसी समस्याएं रखीं, जिस पर सांसद पत्नी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह गांव की समस्याओं से सांसदजी को अवगत कराएंगी तथा उनके निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सादाबाद डा. महेंद्र पाल शर्मा, हेमंत गौतम, मथुरा प्रसाद, रणवीर सिंह बाबा, सुखवीर सिंह, ललिता प्रसाद, विजय सिंह, रवि कुमार, फाल सिंह, पूरन सिंह, मनोज कुमार, भिक्कीलाल, सुखवीर सिंह, पूरनचंद, धर्मेंद्र, ओंकार सिंह, राकेश कुमार, बलवीर सिंह सरपंच आदि उपस्थित थे।