Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अतिक्रमणकारियों को दो दिन का अल्टीमेटम

अतिक्रमणकारियों को दो दिन का अल्टीमेटम

एसडीएम ने कोतवाली परिसर में ली व्यापारियों की बैठक दो दिन में स्वयं अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए आज सोमवार को एसडीएम ने कोतवाली परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक ली। जिसमें अतिक्रमणकारियों को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। वहीं दो दिन में अतिक्रमण न हटने पर अभियान शुरू किया जाएगा। एसडीएम संगीता देवी ने कहा कि नगर के सुभाष चैराहा पर लगने वाली फलों और अन्य खान-पान की ठेलों को पुल के नीचे जगह दी गई है। उन्हें उसी स्थान पर ठेल लगानी होगी। आगरा-फीरोजाबाद रोड पर कोई भी ठेला दिखाई नहीं देना चाहिए। वहीं आॅटो लेकर इधर-उधर घूमने वाले आॅटो चालक भी लाइन में लगाकर आॅटो में सवारियां बैठाएंगे। पचोखरा की ओर चलने वाले आॅटो नाले के किनारे और स्टेशन रोड की ओर चलने वाले आॅटो पुल के नीचे से भरे जाएंगे। जो भी आॅटो इधर-उधर घूमता नजर आएगा। उसके विरूद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी पर सबसे अधिक जाम की समस्या रहती है। शाम के समय स्टेशन रोड की ओर निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सभी सब्जी विक्रेता ठेलों को अंदर लगाएंगे। बाहर नजर आने वालों का चालान किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमणकारी दो दिन के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा दो दिन बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें जो भी पकडा जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी एके सिंह समेत व्यापारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।