Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो महिलाओं की मौत के बाद गांव में मातम

दो महिलाओं की मौत के बाद गांव में मातम

बरहन के पास नीलांचल की चपेट में आ गई थीं महिलाएं
उसायनी में नहीं जले चूल्हे, लगा रहा आने-जाने वालों का तांता
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना बरहन स्टेशन पर कल रविवार देर शाम नीलांचल ट्रेन की चपेट में आकर उसायनी गांव की देवरानी-जेठानी की मौत हो गई थी। हादसे के बाद गांव में मातम है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आज सोमवार को गांव में चूल्हे तक नहीं जले। मृतक के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। थाना क्षेत्र के गांव उसायनी निवासी जयप्रकाश अपनी पत्नी रजनी और भाभी विमलेश पत्नी विजय पचैरी के साथ थाना बरहन के गांव मुरलीधरपुर में गए थे। वहां उनकी रिश्तेदारी में हरीशंकर की मां का निधन हो गया था। दाह संस्कार होने के बाद शाम को जयप्रकाश समेत तीनों बरहन स्टेशन ट्रेन से टूंडला आने के लिए पहुंच गए थे। देर शाम करीब पौने आठ बजे टूंडला के लिए पैसजेंर स्टेशन पर आ गई थी। जिसमें बैठने के लिए देवरानी और जेठानी ने दौड लगा दी थी जबकि जयप्रकाश पीछे रह गए थे। दोनों ने दूसरी ओर से आ रही नीलांचल ट्रेन की ओर ध्यान नहीं दिया। पटरी पार करते समय दोनों नीलांचल ट्रेन की चपेट में आ गए थे। जिसमें दोनों महिलाओं की मौत हो गई थी। हादसे की खबर सुन परिवार में मातम छा गया था। सोमवार को दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जयप्रकाश का कहना था कि उसे क्या पता था कि वह ट्रेन की ओर नहीं बल्कि मौत की ओर दौड लगा रही हैं। ऐसा पता होता तो मैं भी उनके साथ में होता और उन्हें बचा लेता लेकिन मैं पीछे ही रह गया और वह दोनों आगे निकल गईं थी। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों की भीड लगी रही।