Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिमायुपूर के वांशिदो ने किया नगर निगम का घेराव

हिमायुपूर के वांशिदो ने किया नगर निगम का घेराव

2017.05.22 11 ravijansaamna
नगर निगम में नारेबाजी करते हिमायुपूर के वांशिदे

नियत जगह पर नहीं लगा समर्सिबल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व निर्धारित जगह के स्थान पर दूसरी जगह समर्सिबल लगाए जाने पर मौहला पुराना हिमांयुपुर के वाशिंदाओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। मौहल्ला वासियों की माने तो पूर्व सभासद को सुविधा शुल्क नहीं दिए जाने की स्थिति में समर्सिबल का स्थान बदला गया है। वार्ड नंबर 21 के वाशिंदा सोमवार को प्रभारी नगर आयुक्त से रूबरू थे। मौहल्ला वासियों की माने तो मौहल्ला में पेयजल समस्या के समाधान को एक समर्सिबल स्वीकृत किया गया है। पूर्व सभासद द्वारा समर्सिबल लगाए जाने एवज में प्रत्येक परिवार से पांच-पांच सौ रूपए की मांग की गई। अन्यथा की स्थिति में सभासद ने लोगों से समर्सिबल कहीं और लगवा देने की धमकी भी दी गई। लोगों की माने तो पैसे नहीं देने पर पूर्व सभासद ने नलकूप ठेकेदार से सांठगांठ कर समर्सिबल को दूसरी जगह लगवाने का उपक्रम किया जा रहा है। जबकि जिस जगह पर समर्सिबल लगाया जा रहा है वहां पर पेयजल की समस्या नही है। ज्ञापन सौंपने वालों में धर्मवीर सिंह, कमल किशोर, भोले, राकेश सीताराम, गौरीशंकर, रघुवीर, कमलेश और रामसनेही आदि शामिल हैं। वहीं नगर निगम द्वारा लोगों को भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने संबंधी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। नगला कोठी के वाशिंदाओं की माने तो नगर निगम द्वारा पानी की समस्या का समाधान नहीं किए जाने की स्थिति में लोगों को पेयजल खरीद कर पीना पड रहा है। यह जानकारी जानकारी सपा नेता मोहम्मद अकरम ने दी।