Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हक और न्याय के लिए तीन मासूम धरना पर

हक और न्याय के लिए तीन मासूम धरना पर

2017.05.22 13 ravijansaamna
गांधी पार्क में तीन मासूमों के साथ धरना देते स्कूली छात्र

गांधी पार्क में बच्चों को धरना देते देख लगी भीड़
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मां की मौत के बाद पिता जेल में अब तक नाना नानी के घर रह कर अपनी पढाई -लिखाई कर रहे बच्चों की माने तो समय के साथ उनके खर्च भी बढ रहे हैं। लेकिन पिता और उनके परिजन उनका बाजिव हक देने की जगह उन्हें तरह तरह से प्रताडित कर रहे हैं। न्याय की आस में तीन मासूम स्कूली बच्चों के साथ आज सोमवार को महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना देकर बैठ गए। विवरण अनुसार सातवीं मंे पढ रही गौरी शर्मा,नौवीं क्लाास में पढ रही संध्या शर्मा और उनका छोटा भाई काव्य की माने तो गत गत 2008 में उनकी मां की संदिग्ध परिस्थितियों में गला काट कर हत्या कर दी गई। उस दौरान दादा-दादी वृद्व होने की वजह से तीनो मासूम को उनके नाना और नानी ने पाला पोसा। अभी भी तीनों बच्चे अपने मामा की देख रेख में हैं।बच्चों की माने तो उनके दादा ने उनके नाम कुछ संपत्ति दी थी। पिता ने उक्त संपति को बेच कर सारा पैसा हडप लिया। यही नहीं यदा कदा जेल से आकर उनके पिता उनके हक का पैसा भी ले जाते हैं। बच्चों ने जिला पुलिस एवं प्रशासन ने से मांग करते हुए कहा है कि अपराधी किस्म के लोगों से संबंध रखने वाले हमारे पिता को किसी दूसरी जेल में स्थनान्तरित किया जाए और उनके नाम से जमा धनराशि को उनके खाते में ट्रांसफर कराया जाए। उल्लेखनीय है कि बच्चों के साथ स्वामी रामतीर्थ विद्वयालय के दर्जनों बच्चे भी धरना पर बैठे।