Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्नी वियोग में अध्यापक फांसी पर झूला

पत्नी वियोग में अध्यापक फांसी पर झूला

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बरीपाल में बीती रात अध्यापक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सजेती पुलिस ने शव को परीक्षण के लिये कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम धीरपुर निवासी जसवन्त सचान का पुत्र बलवन्त उर्फ गान्धी बरीपाल स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में अध्यापक था और वही किराए का कमरा लेकर पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। करीब दो दिन पूर्व पत्नी से झगड़े के बाद बच्चों के साथ रहता था। करीब दो दिन पूर्व पत्नी झगड़े के बाद बच्चों के साथ पुखरायां मायके चली गई थी। तब से मुहल्ले वालों को गांधी दिखाई नहीं पड़ा था। आज गुरूवार दोपहर पड़ोसियों की सूचना पर दरवाजा तोड़कर कमरे मेें घुसी पुलिस को गांधी फांसी पर झूलता मिला।