Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस में पहुंची 123 शिकायतें, छः का निस्तारण

समाधान दिवस में पहुंची 123 शिकायतें, छः का निस्तारण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अकबरपुर तहसील सभागार कक्ष में जिलास्तरीय तहसील दिवस का आयोजन हुआ। तहसील दिवस में कुल 123 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें जिलाधिकारी के निर्देशन में छः शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। इसमें राजस्व विभाग की 65, पुलिस 26, नगर पंचायत 02, खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर 06, नगर पंचायत, जल निगम, जिला प्रोबेशन, लघु सिंचाई दो-दो, समाज कल्याण 03, पूर्ति विभाग 04, अल्प संख्यक, शिक्षा के एक-एक शिकायतें प्राप्त हुई। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक व समयवद्धता के साथ किया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, यह कार्यक्रम शासन के शीर्ष प्राथमिकता में से है। जिलाधिकारी ने करीब एक दर्जन से अधिक पुरानी शिकायतों के निस्तारण के सत्यापन हेतु एक-एक शिकायत अधिकारियों को सौंप कर शिकायतों के निस्तारण का सत्यापन कराया तथा कहा कि इसमें ए, बी, सी, डी के स्तर की जांच करनी है तथा जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे, जिससे कि शिकायतों की गुणवत्ता का पता चल सके। वहीं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कन्या सुमंगला योजना के लंबित फार्मो के सम्बन्ध में बताया कि ब्लाक स्तर पर अमरौधा ब्लाक द्वारा सबसे ज्यादा 128, अकबरपुर 50, झींझक 63, संदलपुर 106 इत्यादि ब्लाक मिलाकर कुल 457 फार्म लंबित है तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर से मलासा 98, राजपुर 45, रसूलाबाद 44 आदि मिलाकर कुल 249 पर लंबित है इस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज प्रत्येक दशा में लंबित फार्मो का सत्यापन कर दिया जाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों ने अभी अपने अधिनस्थों का कोविड टीकाकरण का शत प्रतिशत हो जाने का प्रमाण पत्र नही दिया है वह तत्काल उपलब्ध करा दे अन्यथा कार्यालयाध्यक्ष का नवम्बर माह का वेतन रोक दिया जायेगा, इसमें लापरवाही न बरती जाये। वहीं तहसील दिवस में लगाये गये दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड कैम्प के द्वारा बनाये गये दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड का जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिव्यांगजनों को वितरित किये। वहीं शिकायतकर्ता उमरन निवासी किताबा देवी ने प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी को बताया कि मेरा खेत उमरन में है जिसमें एक फैक्ट्री का गन्दा पानी आता है, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि मामले की जांच कर कार्यवाही करें, इसी प्रकार प्रार्थी नरेन्द्र निवासी पुर ने बताया कि मेरे पास रहने के लिए आवास नही है, मैं बहुत गरीब हूॅ, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रार्थी की स्थिति की जांच कर आवास उपलब्ध कराया जाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने भी पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, सीएमओ डा0 एके सिंह, सीओ अकबरपुर, तहसीलदार, डीडीओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।