Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम के मन की बात को सुना,हाथरस की हींग की चर्चा

पीएम के मन की बात को सुना,हाथरस की हींग की चर्चा

हाथरस। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे ज्यादा प्रचलित व पसंदीदा कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के 83 वें संस्करण में देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्टार्टअप इंडिया के विषय में जानकारी दी और इस योजना से लाभान्वित उद्यमियों से बात की। उसी के अंतर्गत सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना में हाथरस की हींग को चुना गया। इसी के लिए इस योजना से लाभान्वित उद्यमियों और श्रम विभाग द्वारा स्टार्टअप योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की लाभार्थी महिलाओं ने मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड के महत्त्व को बताते हुए इस कार्ड के लाभार्थियों से बात की तथा उनको प्रेरित किया कि वे अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को भी इस लाभकारी योजना के विषय में बतायें। ताकि अधिक से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अपना मुफ्त इलाज करावा सकें और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, हरीशंकर राना, पंकज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राकेश बंसल, रजत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, सचिन जैन, पवन रावत, एशियाड कुलश्रेष्ठ, शरद माहेश्वरी, सचिन वर्मा, अमन जैन आदि शामिल थे।