Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में है अभिनव सुरक्षा संस्कृति : कमलेश सोनी

एनटीपीसी में है अभिनव सुरक्षा संस्कृति : कमलेश सोनी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में नवंबर महीने को सुरक्षा माह के रूप में मनाया गया।जिसके तहत सुरक्षा संबंधी जानकारी व जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।सुरक्षा माह के समापन अवसर पर परियोजना में कार्यरत संविदा श्रमिकों की एक विशाल रैली निकाली गई।मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर न केवल रवाना किया बल्कि स्वयं रैली का नेतृत्व किया। रैली में बड़ी संख्या में भागीदारी करने वाले संविदा श्रमिकों से कदम ताल करते हुए परियोजना प्रमुख सोनी के साथ-साथ अन्य विभागाध्यक्षों ने उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। सुरक्षा संबंधी त्वरित जानकारी तथा परामर्श देने के उद्देश्य से मुख्य महाप्रबंधक ने सुरक्षा काउंसलिंग बूथ का शुभारंभ किया तथा संविदा श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बनाए रखने के लिए सेफ्टी पेप टॉक किया।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सतत विद्युत उत्पादन एवं कार्य-निष्पादन के दौरान सुरक्षा को सर्वोपरि स्थान देना चाहिए। ऊंचाहार परियोजना का सुरक्षा विभाग इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।इससे एनटीपीसी कर्मचारियों के साथ-साथ संविदा श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति प्रबल जागरूकता का संचार होता रहता है जिससे विद्युत ग्रह के नित्य प्रति के कार्य संचालन में शून्य दुर्घटना का लक्ष्य पूर्ण हो पाता है और ये ही एनटीपीसी की अभिनव सुरक्षा संस्कृति है।इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, मानव संसाधन विभाग प्रमुख वंदना चतुर्वेदी, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) पी सी मोहांती सहित एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।