Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एमएलडीवी कालेज में यातायात माह का समापन,दिया जीवन रक्षा का संदेश

एमएलडीवी कालेज में यातायात माह का समापन,दिया जीवन रक्षा का संदेश

हाथरस। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मेगा कार्यक्रम का समापन समारोह एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में पुलिस अधीक्षक विनीत जैसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की, कि वह न केवल ट्रेफिक नियमों का पालन करेंगे अपितु अपने परिवारीजनों आदि से उक्त नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध करेंगे। उन्होंने विगत कुछ दिनांे में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा इन दुर्घटनाओं में जिन्होंने अपनों को खो दिया है उसका दर्द वही जान सकते हैं।कार्यक्रम को सम्बाधित करते हुए ए0आर0टी0ओ0 नीतू सिंह ने छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की कि वह 18 वर्ष से कम उम्र मेें किसी भी गेअर वाली गाड़ी का प्रयोग न करें। उन्होंने कालेज के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त के इस सुझाव की भी सराहना की कि विद्यालयों में जा कर आर0टी0ओ0 प्रशासन स्कूटर एवं मोटर साइकिल से आने वाले छात्र/छात्राओं का भौतिक सत्यापन करें। इस अवसर पर टैगोर हाउस, रमन हाउस, विवेकानन्द हाउस, शिवाजी हाउस के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश चित्रों के माध्यम से भावनाओं को उकेर कर किया। कार्यक्रम में रवेन्द्र कुमार शर्मा, कल्पना शर्मा, इकरार खान द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सम्बन्धी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति चित्रांशी, यूविका, प्रविका, प्रनिका, गौरी, नेहा, अलका, प्राची, दीपाली, प्रिया, वृद्धि चक्रपाणि , रितुू पूजा, मुस्कान, सलौनी, निराली आदि द्वारा की गई। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, टी0एस0आई0 अखिलेश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, हर्षित गुप्ता एडवोकेट, कोर्डिनेटर शैलकान्ता गुप्ता, उप प्रधानाचार्य कमल दुवे, शैफाली वार्ष्णेय, कल्पना शर्मा, नीता शर्मा, पूजा सिंह, संजय मिश्रा, संजीव अग्निहोत्री, राजेन्द्र प्रसाद, निधी शर्मा, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह एवं सारिका सोनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त और प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।